नई दिल्ली, 03 मार्च, (विश्वास/वीएनआई)
1. भारतीय क्रिकेट टीम के मुख्य कोच अनिल कुंबले ने कहा है की अजिंक्य रहाणे को टीम एकादश से बाहर करने का सवाल नहीं, साथ ही उन्होंने कहा है कि दो साल के लंबे खेल पर एक ट्रिपल सेंचुरी भारी नहीं पड़ सकती।
2. वेस्टइंडीज दौरे पर गई इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के बीच पहला एकदिवसीय मैच आज नार्थ साउंड में खेला जायेगा।
3. विजय हज़ारे ट्रॉफी में आज दिल्ली की टीम अपनी हार का सिलसिला तोड़ने के लिए त्रिपुरा से भिड़ेगी, वहीं एक अन्य मुक़ाबले में मुम्बई और बंगाल के बीच रोमांचक टक्कर होगी।
4. दुबई टेनिस चैंपियनशिप में कल खेले गए मुक़ाबले में पूर्व शीर्ष खिलाड़ी रोजर फेडरर को रूस के एवगेनी ने 3-6, 7-6. 7-6 से हराकर बड़ा उलटफेर किया, वहीं एक अन्य मुक़ाबले में एंडी मरे ने स्पेन के गार्सिया लोपेज़ को 6-2, 6-0 से हराकर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया। जबकि भारत के रोहन बोपन्ना और पोलैंड के मार्सिन की जोड़ी ने रोमानिया के मर्जिया और सर्बिया के विक्टर की जोड़ी को 6-3, 6-4 से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया।
5. जर्मन ओपन में भारत के श्रीकांत ने जापान के युसुके को 21-17, 21-18 से हराकर तीसरे दौर में प्रवेश किया।
6. भारतीय महिला हॉकी टीम ने कल खेले गए मुक़ाबले में बेलारूस को 5-1 से हराया।