बैंकॉक, 13 जुलाई, (वीएनआई) थाईलैंड के बैंकॉक में खेली जा रही एशियाई एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2023 के दूसरे दिन भारत की ज्योति ने 100 मीटर बाधा दौड़ में पहला स्वर्ण पदक दिलाया।
25वीं एशियाई एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2023 के दूसरे दिन भारत की झोली में तीन स्वर्ण और एक कांस्य पदक आया है। ज्योति याराजी ने महिलाओं की 100 मीटर बाधा दौड़ में पहला स्थान हासिल कर इस चैम्पियनशिप भारत को पहला स्वर्ण पदक दिलाया है। ज्योति ने फाइनल मुकाबले में 13.09 सेकंड का समय लेकर जापान की टेराडा असुका और आओकी मासुमी को पीछे छोड़ दिया। इसके अलावा अजय कुमार सरोज ने 1500 मीटर दौड़ और अब्दुल्ला अबूबकर ने ट्रिपल जंप में स्वर्ण पदक जीता है। इसके आलावा भारत के लिए ऐश्वर्या मिश्रा ने 400 मीटर दौड़ में भारत के लिए कांस्य पदक जीता।
No comments found. Be a first comment here!