कोलकाता, 19 मार्च (वीएनआई)। आईसीसी टी-20 विश्व कप में भारतीय टीम ने ईडन र्गाडन्स स्टेडियम में आज खेले जा रहे सुपर-10 के ग्रुप-2 मैच में पाकिस्तान के खिलाफ टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया है। बारिश के कारण आई बाधा के बाद यह मैच 18-18 ओवरों का कर दिया गया है।
भारतीय टीम अपरिवर्तित है। धौनी ने नागपुर में हार के बाद भी अपनी टीम पर भरोसा किया है। बारिश के कारण मैच देरी से शुरू हुआ। पहले यह मैच भारतीय समयानुसार 7.30 बजे शुरू होना था लेकिन गरज के साथ आई बारिश के बाद पूरा मैदान पूरी तरह ढक दिया गया। बारिश सात बजे के करीब रुक कई लेकिन आउटफील्ड गीला था, लिहाजा उसे सुखाने का काम शुरू किया गया और टॉस 8.10 बजे करने का फैसला किया गया।
दोनों टीमों का यह दूसरा मैच है। भारत को अपने पहले मैच में न्यूजीलैंड से हार झेलनी पड़ी थी, तो वहीं पाकिस्तान ने बांग्लादेश के खिलाफ जीत हासिल की थी। भारत को इस मैच में जीत की दरकार है। वहीं पाकिस्तान भी मैच जीत कर अंक तालिका में ऊपर बढ़ना चाहेगा। पाकिस्तान हालांकि टी-20 और 50 ओवरों के विश्व कप में भारत से नहीं जीत पाया है। उसकी कोशिश इस इतिहास को बदलने की होगी।
दोनों टीमें इस प्रकार है :
भारत : महेन्द्र सिंह धौनी (कप्तान), रोहित शर्मा, शिखर धवन, विराट कोहली, सुरेश रैना, युवराज सिंह, रविन्द्र जडेजा, हार्दिक पंड्या, रविचन्द्रन अश्विन, जसप्रीत बुमराह, आशीष नेहरा
पाकिस्तान : शाहिद अफरीदी (कप्तान), शरजील खान, अहमद शहजाद, मोहम्मद हफीज, उमर अकमल, शोएब मलिक, सरफराज अहमद, वहाब रियाज, मोहम्मद आमिर, मोहम्मद इरफान, मोहम्मद समी।