मेलबर्न, 14 जनवरी (वीएनआई)| स्पेन की महिला टेनिस खिलाड़ी गार्बिने मुगुरुजा ने कहा कि उनकी चोट में सुधार हो रहा है। इस माह मुगुरुजा को मांसपेशियों में खिंचाव की समस्या के कारण टूर्नामेंटों से अपना नाम वापस लेना पड़ा।
समाचार एजेंसी के अनुसार, ब्रिस्बेन इंटरनेशनल में पैर की मांसपेशियों में खिंचाव के कारण वह बाहर हो गईं। इसके बाद जांघ की चोट के कारण उन्होंने सिडनी इंटरनेशनल टूर्नामेंट में भी हिस्सा नहीं लिया। उल्लेखनीय है कि 15 जनवरी से आस्ट्रेलिया ओपन की शुरुआत होने वाली है। मुगुरुजा ने कहा, मैं अब ठीक हूं। मैं हर दिन प्रशिक्षण ले रही हूं। मैं पूरी तरह से ठीक होने की हर कोशिश कर रही हूं और टूर्नामेंट की शुरुआत से पहले सब सही हो जाएगा। पूर्व शीर्ष विश्ववरीयता प्राप्त मुगुरुजा ने कहा, मैं और भी फिट होना चाहती हूं। एक ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट से पहले आप पूरी तरह फिट होना चाहेंगे। मुगुरुजा 15 जनवरी से शुरू हो रहे आस्ट्रेलिया ओपन टेनिस टूर्नामेंट में अपने अभियान की शुरुआत वाइल्ड कार्ड फ्रांसीसी खिलाड़ी जेसिका पोंचेट के खिलाफ करेंगी।
No comments found. Be a first comment here!