नई दिल्ली, 10 फरवरी (सुनील कुमार/वीएनआई)हरफनमौला क्रिकेटर इरफान पठान की हाल ही मे जेद्दा, सउदी अरब मे मॉडल सफा से हुई गुपचुप शादी पर उनके क्रिकेटर साथी मोहम्मद कैफ ने बधाई के साथ उलाहना देते हुए कहा है कि क्या अब हमें शादी की खबर सोशल मीडिया से पता चलेगी।
मोहम्मद कैफ ने इरफान पठान को शादी पर ट्वीट कर बधाई दी। लेकिन साथ ही वर्ष 2000 से उनके क्रिकेट के साथ रहे इरफान् को उलाहना देते हुए ट्वीट भी कर डाला. इस पर दोनों के बीच शादी को लेकर मजेदार ट्वीट किए गए।
दअसल, इरफान पठान ने ट्विटर के जरिए अपनी शादी की बात फैंस से शेयर की । उन्होंने ट्वीट किया कि मेरे जीवन का सबसे खूबसूरत दौर में प्रवेश। हम दोनों आपकी शुभकामनाएं और आशीर्वाद के लिए आप सभी को धन्यवाद करते हैं।
इस पर कैफ ने ट्वीट करते हुए लिखा, ‘इरफान पठान ने शादी कर ली? क्या भाई, अब हमें इसकी खबर सोशल मीडिया से पता चलेगी। आप दोनों को शादी की बधाई, जल्द मिलते हैं।’
कैफ के ट्वीट पर इरफान ने ट्वीट कर जवाब दिया, भाई जब मेरा फोन उठाओगे तो पता चलेगा। इस पर कैफ ने ट्वीट किया कि परिवार के साथ जल्दी मिलते हैं भाई। इरफान ने इसी हफ्ते मूल रूप से हैदराबाद की रहने वाली और अब दुबई मे रह रही मॉडल सबा से एक निजी समारोह मे निकाह कर लिया जिसमे सिर्फ उनके परिवारजन मौजूद थे.वी एन आई