जेद्दा, 5 फरवरी (सुनीलकुमार/वीएनआई ) मशहूर क्रिकेटर इरफान पठान भी विवाह बंधन मे बंध गये है। उन्होंने कल यहा मूल रूप से हैदराबाद की सफा बेग से निकाह कर लिया. सफा बेग हैदराबाद की रहने वाली हैं लेकिन लंबे समय से उनका परिवार जेद्दा में रह रहा हैं। निकाह कार्यक्रम मक्का की ग्रैंड मस्जिद में हुआ। इस दौरान इरफान के माता-पिता और भाई युसूफ पठान मौजूद थे। इरफान पठान के ससुर मिर्जा फारुक बेग हैदराबाद के रहने वाले हैं। लेकिन लंबे समय से जेद्दा में रह रहे हैं।
सफा ने इंडियन इंटरनेशनल स्कूल अल जुबैल में पढ़ाई की है। निकाह को पूरी तरह से गुप्त रखा गया। निकाह के बाद होटल ट्राइडेंट में रिशेप्सन रखा गया। बताया जा रहा है भारत लौटने के बाद इरफान पठान बड़ौदा में बड़ी पार्टी देंगे। गौरतलब है कि पिछले 1 महीने में चार भारतीय क्रिकेटर घर बसाने की ओर कदम बढ़ा चुके हैं। पिछले महीने तेज गेंदबाज मोहित शर्मा ने सगाई की थी। वहीं इस महीने की शुरुआत में वरुण एरॉन ने रागिनी सिंह से शादी की थी। वहीं शुक्रवार को ही रवीन्द्र जडेजा ने सगाई की। उन्होंने राजकोट की रहने वाली रीवाबा सोलंकी को अंगूठी पहनाई। एक साल में कुल नौ भारतीय क्रिकेटर शादी या सगाई कर चुके हैं.अब विराट कोहली पर सबकी नजरे है कि वे कब अपना घर बसाते है. वी एन आई