नई दिल्ली, 15 मार्च, (वीएनआई) इस वर्ष इंग्लैंड में होने वाले क्रिकेट विश्वकप के बाद दक्षिण अफ्रीका के अनुभवी खिलाड़ी जेपी डुमिनी क्रिकेट से सन्यास ले लेंगे। हाल में ही उन्हें श्रीलंका के खिलाफ अंतिम दो मैचों के लिए टीम में शामिल किया गया है।
खबरों के अनुसार 34 वर्षीय जेपी डुमिनी विश्व कप के बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह देगा। उन्होंने अबतक 193 वनडे मैच खेले हैं और 37.38 के औसत से 5,047 रन बनाए हैं। इसमें 27 अर्धशतक और चार शतक शामिल हैं। वहीं, गेंदबाजी करते हुए उन्होंने 68 विकेट भी लिए हैं। डुमिनी इससे पहले 2011 और 2015 के विश्व कप का हिस्सा रह चुके हैं। अगला विश्व कप उनका तीसरा और अंतिम होगा।
गौरतलब है आगामी विश्वकप कई अंतराष्ट्रीय खिलाडियों के लिए अंतिम विश्वकप होने वाला है। ऐसे में कई बड़े खिलाड़ी अपने देश के लिए विश्व कप खेलने और उसको जीतने का सपना अपने करियर के अंतिम दिनों तक देखते हुए क्रिकेट से विदा लेते हैं। माना जा रहा है भारत के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी भी विश्व कप के बाद क्रिकेट से अलविदा कह देंगे। हालांकि उनका कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है। वहीं वेस्टइंडीज के क्रिस गेल जैसे खिलाड़ियों ने इसके लिए बाकायदा घोषणा की है कि वे विश्व कप के बाद संन्यास ले लेंगे। अब इस पंक्ति में दक्षिण अफ्रीका के अनुभवी खिलाड़ी जेपी डुमिनी का नाम भी शामिल हो गया है।
No comments found. Be a first comment here!