नई दिल्ली , 19 अगस्त (वीएनआई)| भारत की विदेश मंत्री सुषमा स्वराज आज नेपाल के उप प्रधानमंत्री बिमलेंद्र निधि से राजधानी दिल्ली में मुलाकात की। नेपाल में नई सरकार बनने के बाद निधि विशेष दूत के तौर पर भारत आए हैं।
भारतीय विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता विकास स्वरूप ने ट्वीट किया नेपाल की नई सरकार के पहले आगंतुक से मुलाकात, विदेश मंत्री और विशेष दूत और उप प्रधानमंत्री बिमलेंद्र निधि की दिल्ली में मुलाकात। यह नेपाल से भारत की पहली उच्चस्तरीय यात्रा है, जो पुष्प कमल दहाल 'प्रचंड' की सरकार बनने बाद हुई है। अपने साप्ताहिक मीडिया विवरण में आज विकास स्वरूप ने कहा कि निधि की यात्रा से नई सरकार की प्राथमिकताओं को समझने का अवसर मिलेगा, और भारत और नेपाल के बहुआयामी संबंधों को मजबूत करने के तरीकों पर चर्चा हो सकेगी।
इस महीने के प्रारंभ में सत्ता में आने के बाद, हिमालयी राष्ट्र की माओवादी पार्टी की अगुवाई वाली नई सरकार ने कहा कि वह भारत के साथ अपने द्विपक्षीय संबंधों को मजबूती से आगे बढ़ाना चाहती है। निधि नेपाल के गृहमंत्री है, और उन्हें भारत में विशेष दूत के तौर पर भेजा गया है। इसी भूमिका में, इस हफ्ते के शुरू में उप प्रधानमंत्री और वित्तमंत्री कृष्ण बहादुर महारा को बीजिंग भेजा गया। महारा प्रचंड की नेपाली कम्युनिस्ट पार्टी (माओवादी-सेंटर) से हैं।
निधि अपनी चार दिवसीय भारत की आधिकारिक यात्रा पर हैं। उम्मीद की जा रही है कि वह नेपाली राष्ट्रपति बिद्या देवी भंडारी का निमंत्रण भारतीय राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी को सौंपेंगे। नेपाल सितंबर में अपने संविधान लागू किए जाने की पहली बरसीं पर राष्ट्रपति मुखर्जी की यात्रा सुनिश्चित करना चाहता है। वह भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से शनिवार को मुलाकात करेंगे। आज निधि ने भारतीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह से मुलाकात की। सिंह ने उनके लिए दोपहर में भोज आयोजित किया। निधि ने प्राकृतिक आपदा पर आयोजित एक कार्यक्रम में भी भाग लिया, जिसका आयोजन भारतीय राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने किया था।