नई दिल्ली, 26 दिसंबर, (वीएनआई) पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली ने समय पर अश्विन के चोट से ना उभरने पर निराशा जाहिर करते हुए खूब फटकार लगाई।
पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली ने समय पर अश्विन के चोट से ना उभरने पर निराशा जाहिर करते हुए कहा है ऐसा होना अश्विन के प्रतिष्ठा के खिलाफ ही जा रहा है। भारत के टॉप स्पिनर होने के नाते वे विदेशी दौरों पर लंबे समय तक खुद को टीम से बाहर नहीं रख सकते हैं। गांगुली ने एक कॉलम में लिखा है, रविचंद्रन अश्विन को लेकर मुझे चिंता हो रही है। आप बेहतरीन स्पिनर होने और एक बार बार चोटिल होने का काम एक साथ नहीं कर सकते। कई बड़े विदेशी दौरे पर बार-बार चोटिल होते रहे हैं। टीम को बाएं हाथ के बल्लेबाजों के खिलाफ उनकी जरूरत है। गौरतलब है भारत के सर्वश्रेष्ठ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन चोट के चलते टीम से बाहर है। ऑस्टेलिया में जारी टेस्ट सीरीज का दूसरा और तीसरा टेस्ट अश्विन अनफिट होने के चलते पहले ही मिस कर चुके हैं। अश्विन एडिलेड में पहले टेस्ट में 6 विकेट लेने के बाद चोटिल हो गए थे।
No comments found. Be a first comment here!