लंदन/राजकोट,८जून (वी एन आई) टीम इंडिया के ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा पापा बन गए हैं. रवींद्र जडेजा की पत्नी रीवा सोलंकी ने कल देर रात गुजरात राजकोट में बेटी को जन्म दिया है.२७ वर्षीय ्जडेजा फिलहाल इंग्लैंड में खेली जा रही चैंपियंस ट्रॉफी मे हिस्सा ले रहे है रहै
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार रीवा ने राजकोट के एक अस्पताल में देर रात बेटी को जन्म दिया है. रवींद्र जडेजा और रीवाबा की शादी पिछले वर्ष 17 अप्रैल को हुई थी. हाल ही में कुछ समय पहले जडेजा की पत्नी रीवा की गोदभराई की रस्म पूरे पारंपरिक तरीके से की गई थी. रीवा ने गोदभराई की रस्म निभाते हुए अपने देवर के गालों पर कुमकुम भी लगाया था. २७ वर्षीय ्जडेजा फिलहाल इंग्लैंड में खेली जा रही चैंपियंस ट्रॉफी मे हिस्सा ले रहे हैर है. . पिछले वर्ष १७ अप्रैल को रवीन्द्र और रीवा की शादी राजकोट मे पारंपरिक भारतीय रीति रिवाज से हुई थी. रीवा मेकेनिकल इंीनियर है