मेड्रिड, 23 अप्रैल (वीएनआई)| डब्ल्यूटीए की एकल रैंकिंग में रोमानिया की सिमोना हालेप ने शीर्ष पर अपना दबदबा बनाए रखा है। हालेप 8,140 अंकों के साथ पहले स्थान पर काबिज हैं जबकि डेनमार्क की कैरोलिन वोज्नियाकी दूसरे स्थान पर बनी हुई हैं।
इस सप्ताह जारी ताजा रैंकिंग में शीर्ष-10 खिलाड़ियों की सूची में कोई बदलाव नहीं हुआ है। स्पेन की गार्बिने मुगुरुजा तीसरे, यूक्रेन की एलीना स्वितोलीना चौथे और लातविया की येलेना ओस्टापेंको पांचवें स्थान पर बरकरार हैं। मुगुरुजा ने रविवार को प्लेऑफ के अपने मुकाबले में पैराग्वे की वेरोनिका सिपीदे को सीधे सेटों में 7-6 (2), 6-0 हराकर फेड कप के वर्ल्ड ग्रुप-2 में स्पेन का स्थान सुनिश्चित किया। चेक गणराज्य की कैरोलीना प्लिस्कोवा छठे, फ्रांस की कैरोलिन गार्सिया सातवें, अमेरिका की वीनस विलियम्स आठवें उनकी हमवतन स्लोआने स्टीफंस नौवें और चेक गणराज्य की पेट्रा क्वितोवा 10वें स्थान पर हैं।
No comments found. Be a first comment here!