विशाखापत्तनम, 24 अक्टूबर, (वीएनआई) भारत और वेस्ट इंडीज के बीच विशाखापत्तनम में खेला गया दूसरा एकदिवसीय मैच रोमांचक मोड़ आकर टाई हो गया। पांच एकदिवसीय मैचों की सीरीज में भारत 1-0 से आगे है।
दूसरे एकदिवसीय मैच में भारत ने कप्तान कोहली के नाबाद शतक की बदौलत निर्धारित 50 ओवरों में 321/6 रन बनाए। जवाब में वेस्ट इंडीज टीम ने भी निर्धारित 50 ओवरों में 321/7 रन बनाकर मैच टाई करा दिया। गौरतलब है वेस्टइंडीज को जीत के लिए आखिरी गेंद पर 5 रन चाहिए था और वेस्टइंडीज के लिए शतकीय पारी खेलने वाले शाई होप ने उमेश यादव की गेंद पर चौका जड़ते हुए मैच टाई करा दिया।
विशाल लक्ष्य का पीछा करने उत्तरी वेस्टइंडीज की शुरुआत खराब रही थी, लेकिन हेटमेयर के शानदार 94 रन और शाई होप के नाबाद शतक 123 रन की बदौलत दूसरे एकदिवसीय में भारत की उम्मीदों पर पानी फेरते हुए मैच टाई कर दिया। इससे पहले भारत ने कप्तान विराट कोहली नाबाद शतक 157 रन की बदौलत 321/6 रन बनाकर वेस्टइंडीज को जीत के लिए 322 रनों का लक्ष्य दिया है। कोहली के अलावा अंबाती रायुडू ने 73 रनों की पारी खेली। वहीं कप्तान कोहली का यह 37वां एकदिवसीय शतक था। साथ ही उन्होंने इस मैच में एकदिवसीय मैचों में सबसे तेज 10 हजार रन का विश्व रेकॉर्ड अपने नाम किया। इससे पहले यह रिकॉर्ड दुनिया के सबसे सफल बल्लेबाज़ सचिन तेंडुलकर के नाम था।
No comments found. Be a first comment here!