नई दिल्ली, 26 जुलाई, (वीएनआई) अमेरिकी टेनिस स्टार और 23 ग्रैंड स्लैम विजेता सेरेना विलियम्स बार-बार हो रहे है डोप टेस्ट को लेकर सवाल खड़े किए हैं। बीते मंगलवार को डोप टेस्ट के बाद सेरेना ने ट्विटर पर अपना दुख जाहिर करते हुए कहा कि अगर खेल को साफ-सुथरा रखने का यही तरीका है तो वह इसके लिए तैयार हैं।
सेरेना ने ट्विटर पर लिखा "अब समय यह आ गया है कि कभी भी डोप टेस्ट हो रहा है और सिर्फ सेरेना का। यह साबित हो चुका है कि सभी खिलाड़ियों की तुलना में मेरे डोप टेस्ट अधिक हुए हैं। भेदभाव? मुझे ऐसा महसूस होता है। कम से कम मैं तो इस खेल को साफ-सुथरा रखूंगी। एक अन्य ट्वीट में सेरेना ने कहा, "चाहे जो भी हो इस खेल को साफ-सुथरा रखने के लिए मैं कुछ भी करने के लिए तैयार हूं। जो करना है कीजिए। मैं उत्साहित हूं।"
सेरेना ने बार-बार हो रहे डोपिंग टेस्ट को लेकर पिछले महीने अमेरिका की डोपिंग रोधी एजेंसी से इस बात की चर्चा की थी। एजेंसी से बातचीत में उन्होंने कहा था कि अन्य टेनिस खिलाड़ियों के मुकाबले उनका डोप टेस्ट ज्यादा किया जा रहा है। एजेंसी ने भी इस बात की पुष्टि करते हुए बताया कि सिर्फ 2018 में ही सेरेना का पांच बार डोप टेस्ट किया जा चुका है और सभी डोप टेस्ट में वह सफल रही हैं।
No comments found. Be a first comment here!