जकार्ता, 08 अक्टूबर, (वीएनआई) एशियाई पैरा खेलों में भारत के जैवलिन थ्रोअर संदीप चौधरी ने भारत को पहला स्वर्ण पदक दिलाते हुए पुरुषों की एफ 42.44 / 61.64 स्पर्धा में पहला स्थान हासिल किया।
संदीप चौधरी ने 60.01 मीटर का थ्रो लगाकर पहला स्थान हासिल किया। श्री लंका के चमिंडा संपत हेत्ती ने सिल्वर जीता जिसका सर्वश्रेष्ठ प्रयास 59.32 मीटर का था। ईरान के ओमिदी अली (58.97 मीटर) ने ब्रॉन्ज मेडल जीता। वहीं चौधरी एफ 42.44/61.64 वर्ग के खिलाड़ी हैं जो पैरों की लंबाई में विकार, मांसपेशियों की कमजोरी से संबंधित है। वहीं पैरा ऐथलीट दीपा मलिक ने ट्विटर पर संदीप को बधाई दी। इससे पहले भारत ने बीते रविवार को दो सिल्वर मेडल और 3 ब्रॉन्ज जीते थे। पावरलिफ्टिंग में पुरुषों के 49 किलो वर्ग में फरमान बाशा ने रजत पदक जीता जबकि परमजीत कुमार को ब्रॉन्ज मेडल मिला।
No comments found. Be a first comment here!