ओडेंसी (डेनमार्क), 20 अक्टूबर (वीएनआई)| भारत की अग्रणी महिला बैडमिंटन स्टार साइना नेहवाल और पुरुष खिलाड़ी किदाम्बी श्रीकांत ने बीते गुरुवार को डेनमार्क ओपन टूर्नामेंट में जीत दर्ज की।
साइना ने दूसरे दौर में थाईलैंड की नितचाओन जिंदापोल को हराते हुए महिला एकल के क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई। सायना ने यह मैच 22-20, 21-13 से जीता। सायना को जीत हासिल करने में 42 मिनट लगे। क्वार्टर फाइनल में सायना का सामना जापान की अकाने यामागुची से होगा।
सायना के अलावा श्रीकांत ने भी पुरुष एकल के क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली है। श्रीकांत ने दूसरे दौर के मुकाबले में दक्षिण कोरिया के हायोक जिन जियोन को 21-13, 8-21, 21-18 से हराया। यह मैच एक घंटे 51 मिनट चला। दिन का सबके चौंकाने वाला परिणाम भारत के एचएस प्रणॉय ने दिया। प्रणॉय ने सातवें वरीय मलेशियाई दिग्गज ली चोंग वेई को 21-17, 11-21, 21-19 से हराया। ली पर प्रणॉय की यह दूसरी जीत है।
No comments found. Be a first comment here!