सिडनी, 22 जून (वीएनआई)| आस्ट्रेलिया ओपन सुपरसीरीज में मौजूदा विजेता साइना नेहवाल ने अपना विजयी क्रम जारी रखते हुए आज क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया है।
भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी सायना ने महिला एकल वर्ग के दूसरे दौर में मलेशिया की सोनिया चेह को मात दी। सायना ने 2014 में भी इस टूर्नामेंट का खिताब जीता था। उन्होंने गुरुवार को एक घंटे दो मिनट तक चले इस संघर्षपूर्ण मुकाबले में सोनिया को 21-15, 20-22, 21-14 से मात देकर क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई। क्वार्टर फाइनल में 16वीं विश्व वरीयता प्राप्त सायना का सामना छठी विश्व वरीयता प्राप्त चीनी खिलाड़ी सुन यु से होगा। सायना के अलावा, पी.वी. सिंधु, किदांबी श्रीकांत और बी.साई. प्रणीत ने भी टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया है।