अकापुल्को (मेक्सिको), 23 मार्च (वीएनआई)| शॉटगन विश्व कप में भारत की मेजबानी में खेले गए विश्व कप में रजत पदक जीतने वाले निशानेबाज अंकुर मित्तल ने पुरुषों की डबल ट्रैप स्पर्धा का स्वर्ण पदक हासिल किया है। यह भारत का इस टूर्नामेंट में पहला पदक है। नौ सदस्यीय भारतीय टीम इस टूर्नामेंट में हिस्सा ले रही है।
अंकुर ने छह प्रतिभागियों के फाइनल में 80 में से 75 अंक हासिल करते हुए स्वर्ण पदक पर कब्जा जमाया। दूसरे स्थान पर आस्ट्रेलिया के जेम्स विलेट रहे। उन्होंने 73 का स्कोर किया। अंकुर ने पूरे दिन शानदार प्रदर्शन किया। क्वालीफायर में वह 150 अंकों में से 138 अंक हासिल करते हुए दूसरे स्थान पर रहे। क्वालीफाइंग दौर में अंकुर और चीन के यिंग बराबरी पर रहे थे। इसके बाद हुए शूट ऑफ में अंकुर ने यिंग को 6-5 से हराते हुए दूसरा स्थान हासिल किया।फाइनल में अंकुर कुल पांच निशानों पर ही चूके। यिंग ने फाइनल में 52 का स्कोर करते हुए कांस्य पदक पर कब्जा जमाया।