ब्रिस्बेन, 19 नवंबर, (वीएनआई) भारतीय उपकप्तान रोहित शर्मा ने कहा कि ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाजों को अपने लंबे कद का फायदा मिलेगा, लेकिन उनकी टीम भी इस बार प्रतिद्वंद्विता की नई परिभाषा गढ़ने को तैयार है।
उपकप्तान रोहित ने कहा कि तेज पिचों पर खेलना उतना आसान नहीं होगा। उन्होंने कहा भारत ने हमेशा पर्थ या ब्रिस्बेन में खेला है। इन दोनों मैदानों पर हालात चुनौतीपूर्ण रहते हैं और ऑस्ट्रेलिया के लंबे गेंदबाज हालात का पूरा फायदा उठाते हैं। उन्होंने कहा कि भारतीय बल्लेबाज आम तौर पर उतने लंबे नहीं होते, लिहाजा हमारे लिए आसान नहीं है, लेकिन हम पूरी तैयारी के साथ आए हैं। उन्होंने कहा हमारे बल्लेबाजों के लिए यह चुनौतीपूर्ण है, लेकिन अधिकांश खिलाड़ी पहले ऑस्ट्रेलिया का दौरा कर चुके हैं और हालात से वाकिफ हैं।
भारतीय टीम दौरे की शुरुआत 21 नवंबर को टी-20 मैच से करेगी। तीन मैचों की टी20 सीरीज के बाद भारत को चार मैचों की टेस्ट और तीन मैचों की एकदिवसीय सीरीज खेलना है। गौरतलब है भारत ने अभी तक ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट सीरीज नहीं जीती है। तीन सीरीज ड्रॉ रहीं और आठ में उसे पराजय का सामना करना पड़ा।
No comments found. Be a first comment here!