दुबई, 22 सितम्बर, (वीएनआई) भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने बांग्लादेश के खिलाफ शानदार प्रदर्शन के बाद कहा कि वे चिर-प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान के खिलाफ रविवार को होने वाले सुपर फोर मुकाबले में भी इसी तरह के प्रदर्शन को दोहराना चाहेंगे।
गौरतलब है कि बांग्लादेश के खिलाफ वापसी करने वाले ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा के 4 विकेट चटकाने के बाद रोहित ने शानदार पारी खेली, जिससे भारत ने शुक्रवार को सुपर फोर के शुरूआती मुकाबले में सात विकेट से जीत दर्ज की। भारत ने बांग्लादेश को 173 रन पर समेट कर यह लक्ष्य आसानी से हासिल कर लिया।
रोहित ने मैच के बाद कहा, 'शुरू से ही हमने शानदार प्रदर्शन दिखाया। हमने बहुत अच्छी गेंदबाजी की और हमें पता था कि दूधिया रोशनी में यहां बल्लेबाजी करना बेहतर होगा। हर कोई बहुत अच्छी फॉर्म में है। इस तरह की पिच पर गेंदबाजों को रोटेट करना अहम था।' उन्होंने कहा, 'हम छोटे स्पैल में गेंदबाजों को रोटेट करना चाहते थे। यह हमारे लिए चुनौतीपूर्ण था लेकिन मुझे लगता है कि उन्होंने अच्छा प्रदर्शन किया। हम हमेशा जानते थे कि अगर हम सटीक लाइन एवं लेंथ में गेंदबाजी करेंगे तो हमें विकेट मिलेंगे।'
No comments found. Be a first comment here!