मैनचेस्टर, 16 जून, (वीएनआई) क्रिकेट वर्ल्ड कप के 22वें मुकाबले में मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड मैदान में पाकिस्तान के खिलाफ खेले जा रहे मुक़ाबले में भारत के 'हिटमैन' रोहित शर्मा ने 24वां शतक लगाकर सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड तोड़ा।
रोहित ने पाकिस्तानी गेंदबाजों की जमकर खबर लेते हुए 113 गेंदों में ताबड़तोड़ 140 रन की पारी खेली, जिसमें उन्होंने 14 चाैके व 3 छक्के लगाए। रोहित ने अंतरराष्ट्रीय एकदिवसीय में सबसे तेज 24 शतक लगाने के मामले में सचिन को पीछे छोड़ते हुए चाैथे स्थान पर आ गए हैं। रोहित ने महज 203 पारियों में ही इस आंकड़े को छू लिया। वहीं सचिन ने 219 पारियां खेलकर 24 शतक पूरे किए थे। जबकि सबसे तेज शतक बनाने के मामले में पहले स्थान पर साउथ अफ्रीका के हाशिल अमला हैं जिन्होंने 142 पारियों में 24 एकदिवसीय शतक लगाए थे। वहीं विराट कोहली ने 161 पारियों में और एबी डिविलियर्स ने 192 पारियां खेलकर 24 शतक पूरे किए थे।
No comments found. Be a first comment here!