मुंबई, 07 जनवरी, (वीएनआई) बीते 30 दिसंबर को एक कार एक्सीडेंट में चोटिल होने वाले भारत के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत का मुंबई के कोकिलाबेन दिरुभाई अंबानी अस्पताल में उनके दाहिने घुटने का ऑपरेशन किया गया है और सर्जरी सही से हो गई है।
रिपोर्ट के अनुसार, आज सुबह लगभग 10.30 बजे डॉ परदीवाला और उनकी टीम ने उनके दाहिने घुटने पर लिगामेंट टियर सर्जरी की, लगभग 2 से 3 घंटे तक सर्जरी की गई। सर्जरी स्मूथ रही। गौरतलब है कि दिल्ली-देहरादून हाईवे पर एक डिवाइडर से कार टकराने से भयानक एक्सीडेंट हुआ जिसमे पंत के घुटने में लिगामेंट फट गया था। पंत को तुरंत बचाया गया और रुड़की में भर्ती कराया गया जहां से उनको देहरादून के मैक्स हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया। फिर बीसीसीआई ने पंत को मुंबई में कड़ी सुरक्षा के बीच रखा है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार देहरादून से मुंबई लाये गए ऋषभ पंत तेजी से रिकवर कर रहे हैं। ऑपरेशन करने से पहले पंत की मौजूदा हेल्थ का मूल्यांकन करने के लिए कुछ रैंडम टेस्ट किए गए थे। वहीं बीसीसीआई भी इस बारे में एक बयान जारी करेगा। बताया जा रहा है कि पंत को वापस एक्शन में आने में महीनों लग जाएंगे। उनके आईपीएल के साथ साथ एशिया कप और एकदिवसीय विश्वकप खेलने पर भी संशय है।
No comments found. Be a first comment here!