इस्लामाबाद, 17 अप्रैल, (वीएनआई) पाकिस्तान में राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने एक जानकरी देते हुए बताया कि तेज बारिश के कारण कम से कम 39 लोग मारे गए हैं और 135 लोग घायल हुए हैं।
एक रिपोर्ट के अनुसार, मौसम विभाग ने बीते 24 घंटे के दौरान इस्लामाबाद में 57 एमएम, रावलपिंडी में 24 एमएम, लाहौर में 43 एमएम, गुजरांवाला में 40 एमएम और पेशावर में 16 एमएम बारिश रिकॉर्ड की है। अधिकारियों ने पंजाब, इस्लामाबाद, खैबर पख्तूनख्वा में और धूलभरी आंधी और बारिश की चेतावनी भी दी है। वहीं अधिकारियों के अनुसार पाकिस्तान के पंजाब, बलूचिस्तान और खैबर पख्तूनख्वा प्रांतों में मूसलधार बारिश से करीब 80 घर ध्वस्त हो गए।
No comments found. Be a first comment here!