विशाखापत्तनम, 04 अक्टूबर, (वीएनआई) दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेले जा रहे पहले टेस्ट की पहली पारी में पांच विकेट लिए वाले रविचंद्रन अश्विन ने कहा कि पिछले 10 महीने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से दूर रहना उनके लिए इतना कठिन था कि उन्होंने खेल देखना ही छोड़ दिया था।
रविचंद्रन अश्विन ने कहा, 'क्रिकेट से दूर रहना मेरे लिए काफी कठिन था। मैंने इसकी भरपाई हर तरह के मैच खेलकर की। मैने नॉटिंगमशर में काउंटी क्रिकेट खेला और टीएनपीएल मैच भी खेले। अश्विन ने कहा हर बार जब भी मैं टीवी पर क्रिकेट देखता तो मुझे लगता कि मुझे खेलना है। उन्होंने कहा मैं बाहर था और ऐसा अनुभव होना स्वाभाविक है। मैं सिर्फ खेलना चाहता था। हर किसी के करियर में यह दौर आता है लेकिन यह अंत नहीं है। मैंने अपने जीवन में अलग अलग चीजें आजमाई। उन्होंने आगे कहा मुझे वापसी की खुशी है। देश के लिए एक पारी में पांच विकेट लेने से बेहतर कुछ नहीं है। गौरतलब है जुलाई 2017 से भारत के लिए सिर्फ टेस्ट क्रिकेट खेल रहे अश्विन ने छह से 10 दिसंबर तक ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एडिलेड टेस्ट खेला था।
No comments found. Be a first comment here!