मुंबई, 16 अगस्त, (वीएनआई) पूर्व भारतीय कप्तान रवि शास्त्री को फिर से भारतीय क्रिकेट टीम का मुख्य कोच नियुक्त किया गया हैं। वहीं शास्त्री मौजूदा समय में भी भारतीय टीम के कोच है और वेस्टइंडीज दौरे पर है।
कपिल देव की अध्यक्षता वाली क्रिकेट सलाहकार समिति ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में शास्त्री को फिर से टीम का कोच चुनने का फैसला सुनाया है। कपिल देव ने कहा कि तीसरे नंबर पर ऑस्ट्रेलिया के टॉम मूडी और दूसरे नंबर पर न्यू जीलैंड के माइक हेसन रहे। कपिल ने कहा कि समिति तीनों सदस्यों ने सबको अलग-अलग अंक दिए। जिसमे अन्य दो शांता रंगास्वामी और अशुमान गायकवाड़ शामिल है। कपिल देव ने आगे कहा कि शास्त्री कब तक कोच रहेंगे और अन्य शर्तें क्या होंगी इसकी जानकारी बोर्ड देगा। हमने अपने मानदंडों पर अंक दिए हैं और बाकी बातें बीसीसीआई तय करेगा। हालांकि कपिल देव ने कहा कि रवि शास्त्री को कोच बनाने से पहले कप्तान की राय नहीं ली गई। उन्होंने कहा कि अगर कप्तान की राय ली जाती तो पूरी टीम की ली जाती।
गौरतलब है मुख्य कोच की दावेदारी में कुल छह नाम- रोबिन सिंह, माइक हेसन, लालचंद राजपूत, फिल सिमंस, टॉम मूडी और रवि शास्त्री का नाम था। वहीं सिमंस ने आज अपना नाम वापस ले लिया था। गौरतलब है भारत ने शास्त्री की कोचिंग में जुलाई 2017 से 21 में से 13 टेस्ट मैचों में जीत हासिल की। उनका जीत का औसत रहा 52.38। वहीं टी20 इंटरनैशनल में 36 में से 25 मैच जीत के बाद 69.44 जीत औसत रहा। एकदिवसीय मैचों उन्होंने 60 में से 43 मैचों में जीत हासिल की। जबकि औसत 71.67 का रहा।
No comments found. Be a first comment here!