काबुल, 12 जुलाई, (वीएनआई) अफ़ग़ानिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने वर्ल्डकप से टीम के बाहर होने के बाद बड़ा बदलाव करते हुए टीम के कप्तान गुलबदीन नायब को हटाकर टीम की कमान दिग्गज स्पिनर राशिद खान को सौंपी है।
अफगान क्रिकेट बोर्ड ने राशिद खान को तीनों फार्मेट में टीम का कप्तान नियुक्त कर दिया है। वहीं पूर्व कप्तान असगर अफगान को अब उप-कप्तान नियुक्त किया है। यह राशिद के करियर में बहुत ही बड़ा टर्निंग प्वाइंट है। गौरतलब है पिछले एक दशक में अफगानिस्तान क्रिकेट तेजी बदलाव करते हुए सकारात्मक असर के साथ विश्व कप 2019 में 10 टीमों में अपनी जगह बनाई थी। हालाँकि टीम इस प्रतियोगिता एक भी मैच नहीं जीत पाई लेकिन इसने भारत और पाकिस्तान के खिलाफ मुक़ाबलों में अपने खेल से सबका दिल जीत लिया था। वहीं अफगानिस्तान ने विश्व कप से पहले असगर अफगान से कप्तानी छीनकर गुलबदीन नायब को सौंप दी थी।
No comments found. Be a first comment here!