नई दिल्ली, 02 अगस्त, (वीएनआई) विदेश मंत्री सुषमा स्वराज के डोकलाम विवाद पर बयान के एक दिन बाद कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने पलटवार किया और कहा कि सुषमा स्वराज ने चीन के सामने घुटने टेक दिए।
गौरतलब है विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने बीते बुधवार को लोकसभा में कहा था कि बिना कुछ गंवाए डोकलाम विवाद सुलझा लिया गया है। उन्होंने कहा था कि डोकलाम का मुद्दा कूटनीतिक परिपक्वता के साथ सुलझा लिया गया है लेकिन फिर भी विपक्ष क्यों इसको लेकर सवाल उठा रहा है? उन्होंने कहा था कि जो विवाद है वो भूटान-चीन के बीच है। सुषमा स्वराज ने सदन में कहा था कि डोकलाम का जो मामला था वो केवल फेस ऑफ साइट का था और इसे पिछले साल ही सुलझा लिया गया था।
वहीं राहुल गांधी ने इस मुद्दे पर हमलावर होते हुए कहा कि यकीन नहीं होता कि सुषमा स्वराज जैसी महिला चीन के सामने घुटने टेक सकती हैं। डोकलाम के मुद्दे पर इस तरह से घुटने टेकना बॉर्डर पर खड़े हमारे जवानों के साथ विश्वासघात है। राहुल गांधी ने इसके पहले भी डोकलाम के मुद्दे पर सदन में पीएम मोदी और केंद्र सरकार को घेरा था।
No comments found. Be a first comment here!