मोनाको (फ्रांस), 19 अप्रैल (वीएनआई)| मोंटे कार्लो मास्टर्स में वर्ल्ड नम्बर-1 राफेल नडाल ने शानदार प्रदर्शन करते हुए प्री-क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया है।
'बीबीसी' की रिपोर्ट के अनुसार, स्पेन के इस दिग्गज ने दूसरे दौर में स्लोवानिया के अलजाज बेदेने को मात दी। नडाल ने वर्ल्ड नम्बर-58 बेदेने को केवल 77 मिनट के भीतर सीधे सेटों में 6-1, 6-3 से मात दी। प्री-क्वार्टर फाइनल में अब नडाल का सामना रूस के वर्ल्ड नम्बर-38 कारेन काचानोव से होगा।
उल्लेखनीय है कि हिप की चोट के कारण नडाल काफी समय से परेशान थे और इस कारण वह आस्ट्रेलिया ओपन के बीच में ही बाहर हो गए। नडाल ने इस टूर्नामेंट में 10 बार खिताबी जीत हासिल की है। ऐसे में अगर उन्हें शीर्ष स्तर पर बने रहना है, तो उन्हें इस टूर्नामेंट को 11वीं बार भी जीतना होगा। अगर ऐसा नहीं हुआ तो, स्विट्जरलैंड के दिग्गज रोजर फेडरर उन्हें पछाड़कर विश्व रैंकिंग में शीर्ष स्थान हासिल कर लेंगे।
No comments found. Be a first comment here!