लंदन, 27 जुलाई, (वीएनआई) इंग्लैंड दौरे पर गई भारतीय टीम को टेस्ट सीरीज के शुरू होने से ठीक पहले एक बड़ा झटका लगा है। टीम के दिग्गज ऑफ स्पिनर आर. अश्विन प्रैक्टिस मैच के दौरान चोटिल हो गए हैं।
एसेक्स के खिलाफ जारी प्रैक्टिस मैच के पहले दिन आर. अश्विन को चोट लगी। इसके बाद उन्होंने दूसरे दिन बल्लेबाजी और गेंदबाजी नहीं की। रिपोर्ट की मानें तो उनके दाएं हाथ में चोट है। हालाँकि टीम के फिजियो ने आश्विन की चोट को गंभीर नहीं बताया है। वह अभ्यास मैच के दूसरे दिन लंच ब्रेक में कुछ देर नेट्स में गेंदबाजी करते देखे गए।
एक रिपोर्ट्स की मानें तो पहले टेस्ट में वह खेलेंगे या नहीं अभी तय नहीं है। अगर अश्विन की चोट गंभीर हुई तो भारत के लिए बड़ा झटका हो सकता है, क्योंकि वह गेंद और बल्ले दोनों से टीम के लिए उपयोगी साबित होते हैं। ऐसे में उनका चोटिल होना भारत को मुश्किल में डाल सकता है। अश्विन के अलावा भारतीय टीम में जडेजा और कुलदीप यादव के रूप में दो स्पेशलिस्ट स्पिनर हैं, लेकिन अनुभव के लिहाज से अश्विन इन दोनों पर भारी पड़ते हैं।
No comments found. Be a first comment here!