नई दिल्ली, 24 सितम्बर, (वीएनआई) भारतीय महिला सिंगल बैडमिंटन कोच किम जी ह्यून ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। वह पीवी सिंधु की कोच भी थी।
एक रिपोर्ट्स के अनुसार किम जी ह्यून ने अपने बीमार पति की देखरेख के लिए यह कदम उठाया है। उनके पति न्यूजीलैंड में हैं और वह न्यूरो स्ट्रोक से जूझ रहे हैं। गौरतलब है किम जी ह्यून ने पीवी सिंधु को विश्व बैडमिंटन चैंपियनशिप जिताने में अहम रोल अदा किया था। वहीँ सिंधु के लिए यह एक झटका भी है।
भारत के मुख्य नेशनल कोच पुलेला गोपीचंद ने भी बताया, 'हां, यह सच है कि किम जी ह्यून ने अपने बीमार पति के लिए पद से इस्तीफा दे दिया है। उनके पति विश्व चैंपियनशिप के दौरान ही न्यूरो स्ट्रोक से जूझ रहे थे। इसलिए वह वापस चली गईं। उनको अपने पति की देखभाल करने की जरूरत थी क्योंकि उनको रिकवर करने में 4 से 6 सप्ताह का समय लग जाएगा।
No comments found. Be a first comment here!