नई दिल्ली, 19 फरवरी, (वीएनआई) भारत और चीन के सैनिकों की लद्दाख में पैंगोंग झील के पास से वापसी की कोशिशों के बीच कल शनिवार को फिर कोर कमांडर स्तर की बात होनी है।
सैन्य सूत्रों के अनुसार यह बातचीत वास्तविक नियंत्रण रेखा पर चीन की तरफ मोलडो में कल सुबह 10 बजे से होगी, सूत्रों के अनुसार इस दौर की बातचीच में दोनों देश की सेना पैंगोंग झील के दक्षिणी और उत्तरी किनारे से सेनाओं की वापसी के बाद बाकी तनाव वाली जगहों से सेना की वापसी को लेकर चर्चा करेंगे। वहीं दोनों देशों की सेनाओं के बीच जो सहमति बनी है, उसके मुताबिक दोनों को मई, 2020 वाली स्थिति में वापस लौट जाना है। गौरतलब है अब तक दोनों के बीच नौ दौर की बातचीत हो चुकी है जो की अबतक बेनतीजा रही है। इससे पहले भारतीय सेना ने बीते मंगलवार को वीडियो और फोटो जारी कर दिखाया था कि पैंगोंग झील इलाके से कैसे चीन की सेना वापस लौट रही है। उसने अपने इंफ्रास्ट्रक्चर को भी हटा लिया है।