सिडनी, 03 जनवरी, (वीएनआई) भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच आज से खेले जा रहे चौथे टेस्ट के पहले दिन भारत ने पुजारा के शानदार शतक की बदौलत दिन का खेल खत्म होने तक 303/4 रन बना लिए है।
पहले दिन का खेल खत्म होने तक पुजारा 130 रन पर और हनुमा विहारी 39 रन पर खेल रहे थे। दोनों के बीच पांचवें विकेट के लिए 75 रनों की साझेदारी हो चुकी है। वहीं आज चेतेश्वर पुजारा ने सीरीज तीसरा और अपने करियर का 18 वां शतक। जबकि अपना दूसरा टेस्ट खेल रहे मयंक अग्रवाल 77 ने भी लगातार दूसरा शतक लगाया। ऑस्ट्रेलिया की ओर पहले दिन जोश हेजलवुड सबसे अधिक दो विकेट लिए। जबकि स्टार्क और लॉयन को एक-एक विकेट मिला।
इससे पहले भारत ने आज टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का निर्णय किया था। लेकिन चौथे टेस्ट में वापसी करने वाले केएल राहुल एकबार फिर सलामी बल्लेबाज़ के तौर नाकाम रहे और वह मात्र 9 रन बनाकर पवेलियन लौटे। उसके बाद पुजारा और मयंक अग्रवाल ने दूसरे विकेट के लिए 116 रन की साझेदारी निभाई। मयंक को लॉयन ने 77 रन पर अपना शिकार बनाया, उन्होंने इस दौरान 112 गेंद में 7 चौके और दो छक्के लगाए। हालाँकि कप्तान कोहली और उप कप्तान रहाणे पहली पारी में ज्यादा योगदान नहीं दे सके। कोहली को 23 रन पर हेजलवुड ने अपना शिकार बनाया। वहीं रहाणे को 18 रन पर स्टार्क ने पवेलियन भेजा। उसके बाद हनुमान विहारी ने 39 रन की पारी खेलते हुए दूसरे छोर शतक बनाकर भारत की पारी को मजबूत करने वाले पुजारा का पूरा साथ दिया और दिन का खेल खत्म होने तक ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज़ को कोई विकेट नहीं दिया।
No comments found. Be a first comment here!