चेन्नई, 28 अक्टूबर (वीएनआई)| प्रो कबड्डी लीग (पीकेएल) के सीजन-5 में पटना पाइरेट्स ने आज चेन्नई के जवाहरलाल नेहरू इंडोर स्टेडियम में लीग की नई टीम गुजरात फॉर्च्यूनजाएंट्स को 55-38 के अंतर से मात देते हुए खिताब अपने नाम कर लिया है। फाइनल में इस जीत के साथ ही उसने खिताबी हैट्रिक लगा दी है।
पटना ने तीसरे और चौथे सीजन का खिताब अपने नाम किया था। पटना की जीत के हीरो एक बार फिर उसके कप्तान और स्टार रेडर प्रदीप नरवाल रहे। प्रदीप ने 24 रेड डाले और 19 में सफलता हासिल करते हुए टीम की जीत में अहम योगदान दिया। प्रदीप के अलावा मोनू गोयत ने नौ अंक लिए। गुजरात के लिए सचिन तंवर ने सबसे ज्यादा 11 अंक हासिल किए। गुजरात पहली बार लीग में खेल रही थी और अपने पहले सीजन में उसे अपने बेहतरीन प्रदर्शन से सभी को हैरान करते हुए फाइनल में जगह बनाई, लेकिन वह खिताब से एक कदम दूर रह गई।
No comments found. Be a first comment here!