नई दिल्ली, 22 अगस्त (वीएनआई)| प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज तीन तलाक पर सर्वोच्च न्यायालय के फैसले की प्रशंसा करते हुए इसे 'ऐतिहासिक' करार दिया और कहा कि यह मुस्लिम महिलाओं को समानता देता है।
प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट किया, फैसला..ऐतिहासिक है। यह मुस्लिम महिलाओं को समानता देता है और महिला सशक्तिकरण के लिए एक सशक्त कदम है।
सर्वोच्च न्यायालय नेआज दो के मुकाबले तीन मतों के अपने फैसले में तीन तलाक को 'असंवैधानिक' और 'मनमाना' करार दिया और कहा कि यह 'इस्लाम का हिस्सा नहीं है।' पांच न्यायाधीशों वाली संविधान पीठ ने अपने बहुमत के फैसले में कहा कि तीन तलाक को संवैधानिक संरक्षण प्राप्त नहीं है।
No comments found. Be a first comment here!