पाकिस्तान के शोएब मलिक ने एकदिवसीय क्रिकेट को अलविदा कहा

By Shobhna Jain | Posted on 6th Jul 2019 | खेल
altimg

लंदन, 06 जुलाई, (वीएनआई) इंग्लैंड में खेले जा रहे वर्ल्डकप में बीते शुक्रवार को पाकिस्तान ने अपने अंतिम लीग मैच में बांग्लादेश को हराकर जीत साथ विदाई ली, वहीं टीम के दिग्गज खिलाड़ी शोएब मलिक ने 20 साल के लम्बे करियर के बाद एकदिवसीय अंतराष्ट्रीय मैचों से संन्यास की घोषणा कर दी है। हालाकिं वह टी-20 मैच खेलते रहेंगे।   

पाकिस्तान के पूर्व कप्तान रहे शोएब मलिक ने कहा कि वह अब एकदिवसीय क्रिकेट से रिटायर हो रहे हैं। 
शोएब मलिक ने कहा, मैं एकदिवसीय क्रिकेट से रिटायर हो रहा हूं। मैंने कुछ साल पहले ही फैसला कर लिया था कि मैं पाकिस्तान के आखिरी वर्ल्ड कप मैच के बाद रिटायर हो जाऊंगा।' मलिक ने कहा कि रिटायरमेंट के बाद वह अपने परिवार के साथ ज्यादा वक्त बिता सकेंगे और टी20 फॉरमैट पर भी बेहतर फोकस कर पाएंगे। उन्होंने कहा, 'मैं इस बात से दुखी हूं कि क्रिकेट के उस फॉरमैट को अलविदा कह रहा हूं, जिससे कभी मुझे प्यार था लेकिन खुशी इस बात की है कि अपने परिवार के साथ बिताने के लिए अब मेरे पास ज्यादा वक्त होगा। विश्वकप में शुरू में कई मैच हारने के चलते बाद में अच्छे प्रदर्शन के बावजूद पाकिस्तान सेमीफाइनल में जगह नहीं बना सका और टीम को अब वापस लौटना होगा। वहीं वह अब पाकिस्तान की तरफ से टी20 क्रिकेट में नजर आएंगे और अगले साल ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी20 विश्व कप के लिए वो उपलब्ध रहेंगे।

गौरतलब है शोएब मलिक का प्रदर्शन भी विश्व कप के मैचों में बहुत प्रभावित नहीं कर पाया था। इसी वजह से पाकिस्तान के लिए 20 साल तक क्रिकेट खेलने वाले शोएब मलिक को उनके आखिरी वर्ल्ड कप के आखिरी मैच में खेलने का मौका भी नहीं मिला। गौरतलब है शोएब मलिक ने टेस्ट क्रिकेट से साल 2015 में ही संन्यास ले लिया था। वहीं टेस्ट क्रिकेट में उन्होंने 35 मैच में 1898 रन बनाये, जिसमे 3 शतक और 8 अर्धशतक शामिल है। उनका सर्वाधिक स्कोर 245 रन था। जबकि 287 एकदिवसीय मैच में उन्होंने 7534 रन बनाये, जिसमे 9 शतक और 44 अर्धशतक शामिल है। उनका सर्वाधिक स्कोर 143 रन है।


Leave a Comment:
Name*
Email*
City*
Comment*
Captcha*     8 + 4 =

No comments found. Be a first comment here!

ताजा खबरें

Connect with Social

प्रचलित खबरें

© 2020 VNI News. All Rights Reserved. Designed & Developed by protocom india