नई दिल्ली, 25 सितम्बर, (वीएनआई) कोरिया ओपन सुपर 500 टूर्नामेंट में भारत के पारुपल्ली कश्यप ने पुरुष एकल वर्ग के दूसरे दौर में जगह बना ली है।
पी कश्यप ने पुरुष एकल वर्ग के पहले दौर में शानदार प्रदर्शन करते हुए चीनी ताइपे के लू चिया हूंग को सीधे गेमों में 21-16, 21-16 से मात दी। गौरतलब है पहला दिन भारतीय खेमे के लिए निराशाजनक रहा। एकल वर्ग में पहले प्रणीत और फिर सायना नेहवाल चोटिल होकर मुकाबले के बीच से रिटायर हो गए, वहीं पी वी सिंधु को पहले दौर में अमेरिका की बिएवेन झांग के हाथो 7-21, 24-22, 21-15 से मात मिली। हालांकि दिन का अंत होते-होते आखिरकार भारत के लिए पारुपल्ली कश्यप के रूप में एक अच्छी खबर आई।
No comments found. Be a first comment here!