भारत को हराकर न्यूजीलैंड ने जीती विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप

By Shobhna Jain | Posted on 24th Jun 2021 | खेल
altimg
साउथेंप्टन, 24 जून, (वीएनआई) टेस्ट क्रिकेट को बढ़ावा देने के लिए दो साल पहले शुरू की गई आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का इंग्लैंड के साउथेंप्टन में खेले गए फाइनल में  न्यूजीलैंड ने भारत को 8 विकेट से हराकर पहला टेस्ट चैंपियनशिप का खिताब अपने नाम किया है। 
 
न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन और रॉस टेलर की नाबाद अर्धशतकीय साझेदारी की बदौलत न्यूजीलैंड को टेस्ट चैंपियनशिप का यह पहला ख़िताब मिला। गौरतलब है 21 साल बाद न्यूजीलैंड ने कोई आईसीसी खिताब जीता है। इससे पहले 2000 में आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी न्यूजीलैंड ने जीती थी। संजोग से उस समय भी न्यूजीलैंड ने फाइनल में भारत में हराया था।
 
दो दिन बारिश से प्रभावित रहे इस टेस्ट फाइनल के छठवे दिन भारत की दूसरी पारी एक बार फिर ख़राब बल्लेबाज़ी के कारण 73 ओवर में 170 रन पर ही सिमट गई। भारत के लिए ऋषभ पंत ने सबसे ज्यादा 41 रन और रोहित शर्मा ने 30 रन बनाये। न्यूजीलैंड की तरफ से साउथी ने 4 विकेट और ट्रेंट बोल्ट ने तीन विकेट लिए।  इसके आलावा काइल जैमीसन ने दो और नील वैगनर ने 1 विकेट लिया।
 
भारत से मिले 139 रनों का लक्ष्य का पीछा करते हुए न्यूजीलैंड की दूसरी पारी में सलामी बल्लेबाज टॉम लैथम और डेवोन कॉनवे ने संभलकर शुरुआत की और दूसरे सत्र तक अपना विकेट बचाये रखा। हालाँकि दिन के आखिरी सत्र में अश्विन ने पहले लाथम को 9 रन पर और कॉनवे ने 19 रन पर आउट कर भारत के लिए उम्मीद तो जगाई थी। लेकिन कप्तान केन विलियमसन ने अनुभवी बल्लेबाज़ रॉस टेलर के साथ भारतीय गेंदबाज़ो की उम्मीदों पर पानी फेर दिया और दोनों ने मिलकर 95 रन की शानदार साझेदारी कर मैच को आसानी 8 विकेट के साथ आसानी से जीत लिया। केन विलियमसन नाबाद 52 रन और रॉस टेलर ने  नाबाद 47 रन का योगदान दिया। 

Leave a Comment:
Name*
Email*
City*
Comment*
Captcha*     8 + 4 =

No comments found. Be a first comment here!

ताजा खबरें

Connect with Social

प्रचलित खबरें

altimg
आज का दिन :

Posted on 27th Mar 2018

© 2020 VNI News. All Rights Reserved. Designed & Developed by protocom india