रोम, 22 मई । इटैलियन ओपन के खिताबी मुकाबले में उलटफेर का शिकार होने के बाद सर्बिया के स्टार खिलाड़ी नोवाक जोकोविक ने आंद्रे अगासी को अपना नया कोच नियुक्त किया है।
बीबीसी की रिपोर्ट के अनुसार, 12 बार ग्रैंड स्लैम खिताब जीत चुके विश्व में दूसरी वरीयता प्राप्त जोकोविक मई की शुरुआत में अपनी पूरी कोचिंग टीम से अलग हो गए थे।
पूर्व विश्व वरीयता प्राप्त अमेरिकी खिलाड़ी अगासी 28 मई से शुरू हो रहे ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट फ्रेंच ओपन में जोकोविक को प्रशिक्षित करेंगे।
इटैलियन ओपन में पुरुष एकल वर्ग के खिताबी मैच में जर्मनी के एलेक्जेंडर ज्वेरेव ने जोकोविक को सीधे सेटों में 6-4, 6-3 से मात दी थी।
जोकोविक ने कहा, "मैं पिछले कुछ सप्ताहों से फोन पर अगासी से बात कर रहा था और हमने पेरिस में होने वाले टूर्नामेंट के लिए साथ होने का फैसला किया। एक-दूसरे के साथ काम करने के लिए हम दोनों उत्साहित हैं, देखते हैं कि भविष्य में क्या होता है। हमने अभी एक-दूसरे के साथ लंबे समय तक रहने की प्रतिबद्धता नहीं जताई है। फ्रेंच ओपन में हम एक-दूसरे को जानने की कोशिश करेंगे।"--आईएएनएस