कानपुर, 29 नवंबर, (वीएनआई) भारत और न्यूजीलैंड के बीच कानपुर में खेले गए पहले टेस्ट के पांचवे दिन न्यूजीलैंड ने संघर्ष करते हुए मैच को ड्राॅ पर समाप्त करा लिया है।
भारत से मिले 284 रनों के लक्ष्य का न्यूजीलैंड ने पीछा करते हुए आखिरी दिन का खेल खत्म होने तक 165 रन बनाकर 9 विकेट गंवाए। वहीं रचीन रविंद्रा ने 91 गेंदों में नाबाद 18 रन बनाकर न्यूजीलैंड को हार से बचाया। उनका साथ अजाज पटेल ने दिया, जिन्होंने 23 गेंदों में नाबाद 2 रन बनाए। भारत के लिए रविंद्र जडेजा ने 4, रविचंद्रन अश्विन ने 3 जबकि अक्षर पटेल-उमेश यादव ने 1-1 विकेट लिया। वहीं श्रेयस अय्यर को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया, जिन्होंने पहली पारी में 105 जबकि दूसरी पारी में 65 रन बनाए।
गौरतलब है भारत ने पहली पारी में 345 रन बनाए थे। न्यूजीलैंड ने पहली पारी में 296 रन बनाए। इसके आधार पर भारत को 49 रनों की बढ़त मिल गई। भारत ने इसके बाद दूसरी पारी सात विकेट पर 234 रन पर घोषित कर दी, जिससे न्यूजीलैंड के सामने 284 रनों का लक्ष्य रखा। जबकि सीरीज का दूसरा और अंतिम टेस्ट मैच 3 दिसंबर से मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा।