पेरिस, 11 जून (वीएनआई)| स्पेन के स्टार टेनिस खिलाड़ी राफेल नडाल का कहना है कि टेनिस उनके जीवन का हिस्सा है, लेकिन उनका पूरा जीवन इस खेल के इर्द-गिर्द ही नहीं घूमता। उन्होंने हाल ही में अपने करियर का 11वां फ्रेंच ओपन खिताब जीता।
एक रिपोर्ट के अनुसार, 32 वर्षीय वर्ल्ड नम्बर-1 नडाल ने रविवार रात को खेले गए खिताबी मुकाबले में पहुंचे आस्ट्रिया के डोमिनिक थीम को 6-4, 6-3, 6-2 से मात दी। अपनी जीत के बाद एक बयान में नडाल ने कहा, आप उम्र के खिलाफ नहीं जा सकते और न ही समय के खिलाफ चल सकते हैं। समय हमेशा चलता रहता है। नडाल ने कहा, "अगर आप मुझसे सात या आठ साल पहले पूछते कि क्या मैं 32 साल की उम्र में इसी ट्रॉफी के साथ यहां मिलूंगा, तो मैं आपको कहता कि यह असंभव है लेकिन देखिए हम यहां हैं।"
वर्ल्ड नम्बर-1 टेनिस खिलाड़ी ने कहा, टेनिस के अलावा कई ऐसी चीजें हैं, जो मुझे खुश करती हैं। इसलिए, मैं भविष्य के बारे में चिंतित नहीं हूं। मैं हर पल का आनंद ले रहा हूं। मैं तब तक ऐसा करता रहूंगा, जब तक मेरा शरीर जवाब न देदे। नडाल ने कहा कि वह इस खिताब को जीतने का जश्न मनाना चाहते हैं और इससे अधिक के बारे में नहीं सोच रहे हैं। हालांकि, इसका मतलब यह बिल्कुल भी नहीं है कि वह भविष्य में टूर्नामेंटों, ग्रैंड स्लैम और मास्टर्स के लिए अपना संघर्ष जारी नहीं रखेंगे।
No comments found. Be a first comment here!