नई दिल्ली 2 दिसंबर(वीएनआई) सोशल नेटवर्किंग साइट फ़ेसबुक के संस्थापक अरबपति मार्क ज़करबर्ग संभवतः मातृशक्ति के सबसे महत्वपूर्ण प्रतिनिधी के रूप मे उभरे हैं, उन्होने अपनी बेटी के जन्म की खुशी फेसबुक फॉलोअर्स के साथ साझा करते हुए घोषणा की कि वो अपनी ज़्यादातर दौलत अपनी ज़िंदगी में ही दान कर देंगे ताकि अपनी बेटी के लिए दुनिया को एक बेहतर जगह बना सकें. ज़करबर्ग ने अपनी बिटिया का नाम मैक्स रखा है.
अपने फ़ेसबुक पेज पर ज़करबर्ग ने घोषणा की कि वो और उनकी पत्नी प्रिसिला चैन अपने जीवनकाल में ही कंपनी में अपनी हिस्सेदारी का 99 प्रतिशत हिस्सा दान कर देंगे. प्राप्त जानकारी के अनुसार ये रक़म 45 अरब डॉलर यानी लगभग 3000 अरब रुपए होगी.
उन्होंने कहा कि ऐसा करके वो सभी बच्चों के लिए दुनिया को बेहतर बनाने में अपनी तरफ़ से छोटा सा योगदान देंगे
अपनी बिटिया के जन्म पर उसको लिखे 2200 शब्दो के एक भावुक पत्र की शुरुआत मे ज़करबर्ग ने लिखा, "तुम्हारी मां और मेरे पास उस उम्मीद को बयान करने के लिए शब्द नहीं हैं जो तुमने भविष्य के लिए हमें दी है." उन्होने लिखा ुसके माता पिता के लक्ष्य को हासिल करने में टेक्नोलोजी कितनी अहम है.
ज़करबर्ग ने अपनी बिट्या के लिए लिखा है, "तुम्हारी पीढ़ी के लिए सबसे बड़े अवसर सभी को इंटरनेट एक्सेस देने से पैदा होंगे."
ज़करबर्ग ने कहा अपनी हिस्सेदारी दान करने की औपचारिकतायों के बारे मे जल्द ही एलान करेंगे