मेड्रिड, 12 मई (वीएनआई)| स्पेन के दिग्गज खिलाड़ी राफेल नडाल मेड्रिड ओपन के क्वार्टर फाइनल में हारकर टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं। नडाल को आस्ट्रिया के डोमिनिक थीम ने सीधे सेटों में मात दी।
बीबीसी के अनुसार, शुक्रवार को मिली इस हार के साथ ही क्ले कोर्ट पर लगातार 21 मैचों से चला आ रहा नडाल की जीत का सिलसिला भी टूट गया। नडाल ने मई 2017 से क्ले कोर्ट पर अपने सभी मैचों में जीत दर्ज की थी।
पहले सेट में दोनों खिलाड़ियों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिली लकिन अंतिम दो गेम में थीम ने शानदार खेल दिखाते हुए सेट को 7-5 से अपने नाम किया। नडाल ने दूसरे सेट में वापसी करने की कोशिश की लेकिन वह थीम के आगे टिक नहीं पाए और 3-6 से हार गए। सेमीफाइनल में थीम का मुकाबला दक्षिण अफ्रीका के केविन एंडरसन से होगा। नडाल की इस हार के बाद स्विट्जरलैंड के रोजर फेडरर एक बार फिर विश्व के नंबर एक खिलाड़ी बन जाएंगे।
No comments found. Be a first comment here!