नई दिल्ली, 12 अप्रैल, (वीएनआई) क्रिकेट के मैदान पर अपने शांत स्वाभाव के लिए मशहूर पूर्व भारतीय कप्तान धोनी पर आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मैच में अंपायर पर गुस्से की वजह से उनपर 50 फीसदी मैच फ़ीस का जुर्माना लगा है।
गौरतलब है चेन्नै सुपर किंग्स और राजस्थान के बीच बीते गुरुवार को खेले गए एक रोमांचक मुकाबले में 'नो बॉल' को लेकर विवाद हो गया। इस दौरान धोनी भी पिच पर पहुंच गए। मैदान में भ्रम की स्थिति बन गई थी कि अंपायर गांधे ने नो बॉल का फैसला दिया है। लेकिन बाद में अंपायर ने कहा कि उन्होंने नो बॉल का फैसला नहीं दिया था। इसके बाद धोनी भी अंपायर के पास आए और उनसे कुछ कहते दिखे। हालांकि बाद में इस बॉल को सही बताया गया। वहीं धोनी को इस हरकत के लिए आईपीएल के कोड ऑफ कंडक्ट 2.20 के तहत लेवल 2 का दोषी पाते हुए उनपर 50 प्रतिशत का जुर्माना लगाया गया है और उन्होंने इसे स्वीकर भी कर लिया है।
No comments found. Be a first comment here!