नई दिल्ली, 09 सितम्बर, (वीएनआई) थाइलैंड में होने वाली वेटलिफ्टिंग वर्ल्ड चैंपियनशिप में भारत की सात सदस्यीय टीम की पूर्व चैंपियन मीराबाई चानू अगुआई करेंगी। यह चैंपियनशिप 18 से 27 सितंबर तक खेली जायेगी।
थाइलैंड में प्रैक्टिस कर रही भारतीय टीम में चार महिलाएं और तीन पुरुष हैं। वहीं राष्ट्रीय कोच विजय शर्मा ने कहा, यह हमारा कोर ओलिंपिक ग्रुप है। उन्हें तोक्यो के लिए छह क्वॉलिफाइंग टूर्नमेंट खेलने हैं जिनमें वर्ल्ड चैंपियनशिप शामिल है। गौरतलब है विश्व चैंपियनशिप टोक्यो ओलिंपिक-2020 के लिए क्वॉलिफाइंग टूर्नमेंट है।
भारतीय टीम इस प्रकार है :
पुरुष टीम : जेरेमी लालरिनुंगा 67 किलो वर्ग में, अचिंता एस 73 किलो वर्ग और अजय सिंह 81 किलो वर्ग में ।
महिला : मीराबाई चानू 49 किल वर्ग में, जिल्ली डालाबेहेरा 45 किलो वर्ग में, स्नेहा सोरेन 55 किलो वर्ग और राखी हलधर 64 किलो वर्ग में।
No comments found. Be a first comment here!