मास्को, 11 जून, (वीएनआई)। साल के तीसरे ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट विबंलडन में रूस की महिला खिलाड़ी मारिया शारापोवा ने कहा है कि वह जांघ में चोट के चलते हिस्सा नहीं ले पाएंगी। इससे पहले शारापोवा ने महिला टेनिस संघ (डब्ल्यूटीए) के टूर्नामेंट बर्मिघम ओपन से भी अपना नाम वापस ले लिया था।
शारापोवा ने बीते शनिवार को अपने फेसबुक पर लिखा, रोम में जो चोट लगी थी उसके अतिरिक्त स्कैन के बाद पता चला है कि उसके कारण मैं नहीं खेल पाऊंगी और ग्रास कोर्ट पर होने वाले टूर्नामेंट से बाहर रहूंगी। उन्होंने कहा, मैं एलटीए का मेरी वापसी के बाद दिए गए समर्थन और बर्मिघम में मिले वाइल्ड कार्ड के लिए आभारी हूं। उन्होंने कहा, "मैं अगले साल आपसे मिलूंगी। मैं अपनी चोट से उभरने के लिए काम करूंगी। मेरा अगला टूर्नामेंट स्टेनफोर्ड होगा।"
स्टेनफोर्ड टूर्नामेंट 31 जुलाई से छह अगस्त तक खेला जाएगा। शारापोवा रोम में मिरजाना लुसिस बारोनी के खिलाफ मैच के दौरान चोटिल हो गई थीं।शारापोवा ने हाल ही में डोपिंग की 15 महीनों की सजा काटने के बाद कोर्ट पर वापसी की थी।आईएएनएस