मेक्सिको सिटी, 16 अगस्त, (वीएनआई) मेक्सिको के अधिकारियों ने बताया तटवर्ती प्रांत वेराक्रूज में एक राजमार्ग पर भटक रहे, बांग्लादेश और श्रीलंका के 65 प्रवासी मिले जो भूख और प्यास से बेहाल थे।
संघीय जन सुरक्षा विभाग ने बीते गुरुवार को बताया कि ये प्रवासी अमेरिकी सीमा तक पहुंचने के प्रयास में एक लंबी और बेहद जटिल यात्रा पर निकले थे। वहीं प्रवासियों ने बताया कि वे 24 अप्रैल को कतर के एक हवाई अड्डे से निकले और तुर्की और कोलंबिया के लिए विमान से रवाना हुए। वहां से वे इक्वाडोर, पनामा और ग्वाटेमाला होते हुए मेक्सिको पहुंचे।
No comments found. Be a first comment here!