शिलांग, 09 फरवरी, (वीएनआई) कोलकाता पुलिस आयुक्त राजीव कुमार आज मेघालय की राजधानी शिलांग पहुंचे। सीबीआई आज उनसे शारदा चिटफंड घोटाले को लेकर पूछताछ करने वाली है।
एक अधिकारी ने बताया कि राजीव कुमार से सीबीआई कार्यालय में और एक अज्ञात स्थान पर सीबीआई दल पूछताछ करेगा। कुमार के साथ कोलकाता पुलिस के तीन अन्य आईपीएस अधिकारी भी आये हैं। सीबीआई सूत्रों के अनुसार राजीव कुमार से सीबीआई की तीन अलग-अलग टीमें पूछताछ करेंगी। हर टीम में तीन से अधिक अधिकारी शामिल रहेंगे। वहीं गृह विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, कुमार को शहर के एक बहुत बड़े होटल में ठहराया गया है। राज्य पुलिस उन्हें सुरक्षा प्रदान कर रही है।
No comments found. Be a first comment here!