नई दिल्ली, 20 जनवरी, (वीएनआई) आईपीएल में इस बार लखनऊ सुपर जायंट्स ने ऋषभ पंत को बड़ी रकम देकर खरीदा और अब उनको टीम के नेतृत्व का जिम्मा भी दे दिया है।
लखनऊ सुपर जायंट्स के मालिक संजीव गोयनका ने खुद हॉटस्टार पर पंत को कप्तान बनाने की घोषणा भी कर दी और इस बार पंत को दिल्ली को छोड़ लखनऊ की कप्तानी करते दिखेंगे। वहीं गोयनका के साथ ऋषभ पंत खुद भी वहां मौजूद थे। इस दौरान संजीव गोयनका ने कहा कि मैं पंत में एक जन्मजात लीडर देखता हूँ, शायद वह आईपीएल में अब तक के सर्वश्रष्ठ कप्तान साबित होंगे. आगे उन्होंने कहा कि आईपीएल के सबसे सफल कप्तानों की सूची में अब लोग कहते हैं माही और रोहित, मेरे शब्दों पर ध्यान दें, 10-12 साल बाद यह 'माही, रोहित और ऋषभ पंत' होंगे।
ऋषभ पंत ने कहा कि मुझे पंजाब किंग्स ही एक टेंशन था। हम जानते थे कि पंजाब टीम पागल हो सकती है और उनके पास 112 करोड़ का पर्स था। दूसरा बेस्ट पर्स 82 करोड़ का था। श्रेयस उधर चला गया तो मैंने सोचा कि यार अब मेरे हिसाब से तो मैं लखनऊ में जा सकता हूँ।
No comments found. Be a first comment here!