नई दिल्ली, 10 सितम्बर, (वीएनआई) विश्व कप क्वालीफायर में लियोनेल मेसी ने बीते गुरुवार को हैट्रिक लगाकर अर्जेंटीना को बोलीविया के खिलाफ 3-0 से जीत दिलाई। वहीं मेसी ने ब्राजील के महान फुटबॉलर पेले का रिकॉर्ड भी तोड़ दिया।
ब्राजील के दिग्गज पेले का यह रिकॉर्ड मेसी ने साउथ अमेरिकन गोल स्कोरिंग के तहत तोड़ा है। क्योकि ये दोनों ही खिलाड़ी साउथ अमेरिका क्षेत्र से आते हैं। गौरतलब है मेसी ने पेले के 77 के टैली को पछाड़ते हुए अर्जेंटीना के लिए 79 गोल किए हैं। वह अब दक्षिण अमेरिकी फुटबॉल इतिहास में टॉप स्कोरर बन गए हैं।
ब्यूनस आयर्स के मोनुमेंटल स्टेडियम में खेले गए मुक़ाबले में अर्जेंटीना के कप्तान ने 14वें मिनट में अपनी टीम के लिए गोल किया। उन्होंने एक बार फिर 64वें मिनट में दूसरा गोल किया। वहीं मेसी ने 88वें मिनट में अपनी गोल हैट्रिक पूरी की। इस जीत के बाद अर्जेंटीना के अब 18 अंक हो गए हैं और वह दूसरे स्थान पर है।
No comments found. Be a first comment here!