मेक्सिको सिटी, 30 अक्टूबर (वीएनआई)| मेक्सिको ग्रां प्री की मुख्य रेस में मर्सिडीज के ब्रिटिश रेसर लेविस हेमिल्टन ने चौथी बार फॉर्मूला-1 चैम्पियनशिप का खिताब अपने नाम कर लिया है।
हेमिल्टन ने नौवां स्थान हासिल करने के बावजूद एफ-1 का खिताब अपने नाम किया। इस रेस को नीदरलैंड्स के निवासी और रेड बुल के रेसर मैक्स वेस्र्टाप्पन ने जीता। फरारी के रेसर और जर्मनी के निवासी सेबेस्टियन वेट्टल क्वालीफाइंग रेस में पोल पोजीशन हासिल करने के बाद भी मुख्य रेस में चौथे स्थान पर रहे।मेक्सिको ग्रां प्री रेस में फिनलैंड के वाल्टेरी बोटास को दूसरा और उनके हमवतन किमी राइक्कोनेन को तीसरा स्थान हासिल हुआ। एफ-1 की अगली रेस ब्राजील ग्रां प्री का आयोजन 12 नवम्बर को साओ पाउलो में होगा।
No comments found. Be a first comment here!