नई दिल्ली, 04 मार्च, (वीएनआई) दुनिया के महान स्पिनर और पूर्व ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी शेन वॉर्न का आज दिल का दौरा पड़ने से 52 वर्ष की आयु में निधन हो गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार शेन वॉर्न ने थाईलैंड में स्थित अपने घर पर अंतिम सांस ली। हालांकि डॉक्टरों ने उन्हें बचाने का भरसक प्रयास किया, लेकिन वो सफल नहीं हुए। वहीं परिवार की ओर से उनके फैंस और मीडिया से अपील की है कि इस मुश्किल वक्त में उनकी प्राइवेसी का ध्यान रखा जाए। इससे पहले क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के एक और बुरी खबर सामने आई जब पूर्व क्रिकेटर रॉड मार्श का भी निधन हो गया, जिन्हें पिछले हफ्ते दिल का दौरा पड़ा था।
गौरतलब है 1992 में क्रिकेट में अपना पदार्पण करने वाले शेन वार्न ने अपने 15 साल के करियर में 145 टेस्ट, 194 वनडे और IPL के 55 मैच खेले थे। टेस्ट में उन्होंने 708 विकेट लेकर दुनिया के दूसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज़ है, उनसे आगे श्रीलंका मुथैया मुरलीधरन 800 विकेट के साथ पहले स्थान पर है।
No comments found. Be a first comment here!